नेशनल अवॉर्ड्स में 'हैदर' का जलवा, कंगना बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को उनके जन्मदिन के एक दिन बाद शानदार तोहफा मिला है. फिल्म 'क्वीन' में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें 'बेस्ट एक्ट्रेस' के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह उनका दूसरा नेशनल अवॉर्ड है.

Advertisement
Kangana Ranaut Kangana Ranaut

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को उनके जन्मदिन के एक दिन बाद शानदार तोहफा मिला है. फिल्म 'क्वीन' में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें 'बेस्ट एक्ट्रेस' के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. साथ ही फिल्म 'क्वीन' को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया.

कंगना का यह दूसरा नेशनल अवॉर्ड है. इससे पहले उन्हें फिल्म 'फैशन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. अब देखना यह होगा कि आम तौर पर अवॉर्ड्स समारोहों से दूर रहने वाली कंगना क्या इस अवॉर्ड को लेने जाती हैं या नहीं? गौरतलब है कि वह कई साल से किसी भी अवॉर्ड समारोह में नहीं गई हैं. मंगलवार को घोषित किए गए नेशनल अवॉर्ड में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' का भी जलवा रहा.  'हैदर' ने बेस्ट कोरियोग्राफी, म्यूजिक डायरेक्शन, डायलॉग और कॉस्ट्यूम के अवॉर्ड अपने नाम किए. प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'मैरीकॉम' को 'बेस्ट पॉपुलर फिल्म' के पुरस्कार के लिए चुना गया. नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित बाकी फिल्में और कलाकार:

Advertisement

बेस्ट कोरियोग्राफी: 'हैदर'

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: विशाल भारद्वाज फिल्म 'हैदर' के लिए

बेस्ट कॉस्ट्यूम: डॉली आहलूवालिया फिल्म 'हैदर' के लिए

बेस्ट डायलॉग: विशाल भारद्वाज फिल्म 'हैदर' के लिए

बेस्ट मेल सिंगर: सुखविंदर सिंह फिल्म 'हैदर' के लिए

बेस्ट फीमेल सिंगर: उत्तरा उन्नीकृष्णन

बेस्ट फीचर फिल्म: 'कोर्ट' (मराठी, हिन्दी, गुजराती और अंग्रेजी)

बेस्ट पॉपुलर फिल्म: मैरी कॉम

बेस्ट एक्टर: विजय (कन्नड)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: जे विगनेश और रमेश (तमिल फिल्म: 'काका मुताई' )

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: बॉबी सिम्हा (तमिल फिल्म: 'जिगरथांडा')

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: बलजिंदर कौर(हरियाणवी फिल्म: 'पगड़ी The Honour')

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement