रेखाजी तड़के 3 बजे मेरे घर मेरा फिल्‍मफेयर अवॉर्ड लेकर पहुंची: कंगना रनोट

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले '60वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स' का आयोजन शनिवार रात हुआ. कई जानी मानी हस्तियों को फिल्‍मों में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

Advertisement
Kangana Ranaut and Rekha Kangana Ranaut and Rekha

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले '60वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स' का आयोजन शनिवार रात हुआ. कई जानी मानी हस्तियों को फिल्‍मों में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इस दौरान बॉलीवुड की क्‍वीन कंगना रनोट को फिल्‍मेफेयर बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड मिला. खास खबर यह है कि कंगना की गैरमौजूदगी में उनका यह अवॉर्ड देने खुद हिन्‍दी सिनेमा की सदाबहार एक्‍ट्रेस रेखा उनक‍े घर पहुंची.

Advertisement

कंगना ने खुद एक इंटरव्‍यू में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, 'तड़के करीब 3 बजे रेखा जी मेरे घर मेरा फिल्‍मेयर अवॉर्ड और फूल लेकर पहुंची. मैंने जैसे ही उन्‍हें देखा मैं हैरान हो गई, यह बेहद शानदार था, मेरी जिंदगी की अबतक की सबसे बेहतरीन चीज, यह हर अवॉर्ड, हर तारीफ से परे था. जब वह मेरे घर आईं तब मैं अपने दोस्‍तों के साथ थी और उन्‍हें देखकर मैं हैरान रह गई और मैं इससे बहुत प्रभावित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement