रंगोली के विवादित बयान का सपोर्ट करने पर फंसीं कंगना, पुलिस में हुई शिकायत

शिकायत में कंगना रनौत और उनकी बहन पर अपने स्टारडम, फैनबेस, पैसे और पावर का इस्तेमाल देश में नफरत, हिंसा और असंतुलन फैलाने के लिए किया गया है ताकि वह इसके निजी फायदे ले सकें.

Advertisement
रंगोली चंदेल रंगोली चंदेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत कई बार अपने बयानों के चलते विवादों में आ जाती हैं. इस बार भी वह अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं. मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. कंगना पर अपनी बहन रंगोली चंदेल का समर्थन करने और एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकवादी की संज्ञा देने का आरोप है.

Advertisement

मालूम हो कि पिछले दिनों इसी मामले में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया था. रंगोली अपने ट्विटर हैंडल से समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत भरे ट्वीट कर रही थीं. सुजैन खान की बहन ने ट्विटर से उनकी शिकायत की थी जिसके बाद उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया.

कंगना के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत की बात करें तो एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने ये शिकायत दर्ज कराई है. अली मुंबई के ही रहने वाले हैं. एजेंसी IANS के पास शिकायत की एक प्रति मौजूद है जिसमें लिखा है कि ये गौर करना जरूरी है कि एक बहन ने दंगों के लिए लोगों को उकसाया और दूसरी बहन ने देशव्यापी विरोध और ट्विटर सस्पेंशन के बावजूद उसका समर्थन किया.

महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह

Advertisement

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

किया स्टारडम का गलत इस्तेमाल?

शिकायत में कंगना रनौत और उनकी बहन (जो उनकी मैनेजर भी हैं) पर अपने स्टारडम, फैनबेस, पैसे और पावर का इस्तेमाल देश में नफरत, हिंसा और असंतुलन फैलाने के लिए किया गया है ताकि वह इसके निजी फायदे ले सकें. बता दें कि हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में कंगना रनौत ने कहा था कि अगर कोई उन्हें वो ट्वीट दिखा दे जिसमें रंगोली ने इस तरह की बात कही है तो वो दोनों ही साथ में माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement