मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह, दिलचस्प है किस्सा

मुकेश खन्ना ने दाढ़ी मूछें लगा कर महाभारत के लिए ऑडीशन दिया था और कास्टिंग डायरेक्टर गूफी पेंटल ने उन्हें फोन करके बताया था कि तुम्हें दुर्योधन के लिए कास्ट कर लिया गया है. हालांकि मुकेश खन्ना ने कहा कि वह विलेन का किरदार नहीं कर पाएंगे वह अर्जुन या कर्ण का किरदार करना चाहते थे.

Advertisement
महाभारत का एक सीन महाभारत का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

कुछ शोज ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ शो कहना गलत है. उन्हें सही मायने में इतिहास कहा जा सकता है. ऐसा ही एक शो है बी.आर. चोपड़ा के निर्देशन में बना महाभारत. इस शो को छोटे पर्दे पर जब भी प्रसारित किया गया इसने धूम मचा दी. दिग्गज फिल्म निर्देशक बी.आर. चोपड़ा टीवी की ताकत को काफी पहले समझ चुके थे और इसीलिए उन्होंने बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आकर काम करने का फैसला किया. शो के हर कलाकार की कास्टिंग की अपनी कहानी है. ऐसी ही कहानियों में से एक है मुकेश खन्ना की कास्टिंग की कहानी.

Advertisement

मुकेश खन्ना ने दाढ़ी मूछें लगा कर महाभारत के लिए ऑडीशन दिया था और कास्टिंग डायरेक्टर गूफी पेंटल ने उन्हें फोन करके बताया था कि तुम्हें दुर्योधन के लिए कास्ट कर लिया गया है. हालांकि मुकेश खन्ना ने कहा कि वह विलेन का किरदार नहीं कर पाएंगे वह अर्जुन या कर्ण का किरदार करना चाहते थे. हालांकि इन दोनों किरदारों के लिए कास्टिंग हो चुकी थी. मुकेश खन्ना ने आखिरकार द्रोणाचार्य के किरदार के लिए हां कहा था. लेकिन शायद उनकी तकदीर में कुछ और ही लिखा हुआ था.

मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया, "जब राजा भरत के लिए शूटिंग हो रही थी तो वहां एक फोटोशूट था. मेरे साथ में राज बब्बर खड़े हुए थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि आप क्या कर रहे हैं? पता नहीं क्यों तब मेरे मुंह से निकला कि मैं अभी तक तो द्रोणाचार्य. शायद इसी को किस्मत कहते हैं. अगले 15 दिनों में गूफी ने मुझे फोन किया और कहा कि मुकेश तू आजा. मैंने उनसे कहा कि तू पागल है क्या. अभी तो बच्चे पैदा होंगे बड़े होंगे उसके बाद गुरू आएगा."

Advertisement

कप‍िल देव के नए लुक पर बोले अनुपम- गंजो की महफ‍िल में आपका स्वागत

हॉलीवुड स्टार की गाड़ी का पीछा कर रहे थे क्रेजी फैंस, वीडियो वायरल

फिर आया टर्निंग प्वॉइंट

तब जवाब में गूफी ने उनसे कहा कि कुछ चक्कर चल गया है तू आजा. मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हीं के साथ इंस्टीट्यूट में पढ़े विजेंद्र घाटगेय का नाम भीष्म के नाम के आगे गूफी के ऑफिस में लिखा होता था. विजेंद्र को किरदार पसंद नहीं रहा था शायद उन्हें लगा कि दाढ़ी सफेद करनी होगी मेकअप करना होगा तो वो नहीं आए मुहूर्त में. इसके बाद चोपड़ा साहब ने कहा कि मुकेश को बुला लो. इसके बाद जो कुछ हुआ वो इतिहास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement