फ्रांस सरकार की ओर से नवाजे जाएंगे कमन हासन, रजनीकांत ने दी बधाई

अभिनेता कमल हासन को फ्रांस के प्रतिष्ठित शेवलियर अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इस पुरस्कार को पाने वाले सितारों में दिवंगत तमिल अभिनेता शिवाजी गणेशन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, नंदिता दास और शाहरुख खान शामिल रहे हैं.

Advertisement
कमल हासन कमल हासन

दीपिका शर्मा

  • चेन्नई,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

फिल्म अभिनेता और निर्माता कमल हासन को फ्रांस सरकार अपने प्रमुख पुरस्कार से नवाजेगी. उन्हें 'द नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' से पुरस्कृत किया जाना है.

हासन के एक बयान में कहा है, 'यह सम्मान किसी अभिनेता के लिए एक और पुरस्कार है, और यह उसके उच्चस्तर की कलात्मक विशिष्टता एवं उसकी असाधारण उपलब्धियों की मान्यता है. एक विशेष समारोह में कमल हासन को पुरस्कृत किया जाएगा.'

Advertisement

यह पुरस्कार प्रसिद्ध कलाकारों एवं लेखकों के साथ-साथ वैसे लोगों के काम को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है, जिन्होंने फ्रांस और पूरी दुनिया में कला को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान किया है. बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस मौके पर कमन हासन को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

 इस पुरस्कार को पाने वाले अन्य अभिनेताओं में दिवंगत तमिल अभिनेता शिवाजी गणेशन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, नंदिता दास और शाहरुख खान शामिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement