नॉर्थ इंडिया में 1000 स्क्रीन पर रिलीज होगी 'काबाली'

रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' नॉर्थ इंडिया में 1000 स्क्रीन पर रिलीज होगी. फिल्म हिंदी और तेलुगू में डब की गई और यह सबटाइटल के साथ जारी की जाएगी.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

मेगास्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'काबाली' दक्षिणी बाजार छोड़कर फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा वितरित की जाएगी. इसके साथ ही यह फिल्म 22 जुलाई को उत्तरी बाजार में 1,000 स्क्रीन पर रिलीज होगी.

तमिल मूल भाषा होने के बावजूद, फिल्म के लिए काफी उत्साह है और देश के अन्य भागों में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म हिंदी और तेलुगू में डब की गई और यह उपशीर्षक के साथ जारी की जाएगी.

Advertisement

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह के मुताबिक, 'रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' में रजनीकांत के साथ जु़ड़ना सौभाग्य की बात है. इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं और दक्षिणी बाजार को छोड़कर देशभर में फिल्म रिलीज करने को उत्साहित हूं.'

उन्होंने कहा, 'फिल्म व्यापक रूप से रिलीज की जाएगी और प्रशंसक निराश नहीं होंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement