जस्टिन बीबर की जिंदगी में नई लड़की?

गायक जस्टिन बीबर कथित तौर पर महात्वाकांक्षी गायिका एल्ला पैग रॉबर्ट क्लार्क के साथ समय बिता रहे हैं.

Advertisement
जस्टिस बीबर जस्टिस बीबर

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 24 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

गायक जस्टिन बीबर कथित तौर पर महात्वाकांक्षी गायिका एल्ला पैग रॉबर्ट क्लार्क के साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में गायिका सेलिना गोमेज से अलग हुए 18 वर्षीय बीबर को लंदन में बुधवार को आयोजित गायक जस्टिन टिम्बरलेक के एक कार्यक्रम का 17 वर्षीय क्लार्क के साथ आनंद लेते देखा गया.

सूत्रों के मुताबिक क्लार्क काफी महात्वाकांक्षी हैं और वह लोकप्रियता चाहती हैं. वेबसाइट 'शोस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक सूत्र ने कहा, 'वह स्कूल के दिनों से ही चर्चित होना चाहती थीं.'

Advertisement

सूत्र ने कहा, 'अजीब बात यह है कि उन्होंने बीबर के साथ दिखने के लिए काफी मेहनत की जो सम्भवत: उनका करियर बनाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement