भैय्या दूज पर 'भाई' छोटा राजन से नहीं मिल पाईं बहनें

दिल्ली की एक विशेष अदालत के जज ने अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन की बहनों की मुलाकाती अपील पर सुनवाई करते हुए अंतिम फैसला आईओ पर छोड़ दिया है. जज ने सुनवाई के बाद कहा कि अगर संभव हो तो जांच अधिकारी छोटा राजन की बहनों को उससे मिलने दें.

Advertisement
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

दिल्ली की एक विशेष अदालत के जज ने अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन की बहनों की मुलाकाती अपील पर सुनवाई करते हुए अंतिम फैसला आईओ पर छोड़ दिया है. जज ने सुनवाई के बाद कहा कि अगर संभव हो तो जांच अधिकारी छोटा राजन की बहनों को उससे मिलने दें.

भैय्या दूज के मौके पर छोटा राजन की दो बहनें मुंबई से दिल्ली आई हैं. उन्होंने अदालत में एक अपील देकर छोटा राजन से मिलने की इजाजत मांगी थी. इस पर विशेष अदालत के जज विनोद कुमार ने अपने आवास पर इस मामले की सुनवाई की. सुनवाई के बाद उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो जांच अधिकारी छोटा राजन की बहनों को उससे मिलवा दें.

राजन के बहन सुनीता ने आज तक को बताया कि जज ने मिलवाने के लिए कहा है. हम उन्हें बहुत दुआ देंगे. सुनीता ने बताया कि वे तीस सालों से अपने भाई से नहीं मिली हैं. उनके जीवन में कई तूफान और बवंडर आए. अब उनका भाई लौट कर आया है. हम उससे मिलना चाहते हैं.

राजन की बहनों के वकील राजीव जय ने बताया कि जज ने आईओ को इस अपील पर विचार करने के लिए बोला है. हमने पहले भी इस बारे में सीबीआई निदेशक को लिखा था लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया. आज भी सीबीआई का कोई वकील नहीं आया. हम अब सीबीआई मुख्यालय जा रहे हैं. आज भारतीय पर्व है भैय्या दौज. इस आधार पर उन्हें अपने भाई से मिलने दिया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement