भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2 अक्टूबर से गांधी संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है, जो 30 जनवरी 2020 तक चलेगी. इसमें सभी भाजपा सांसद (लोकसभा और राज्यसभा), विधानसभाओं और विधान परिषदों के सदस्य और सभी पदाधिकारियों को 15 दिनों के अंदर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 150 किलोमीटर तक पदयात्रा निकालने के लिए कहा गया है.
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हर दिन पदयात्रा के लिए न्यूनतम लक्ष्य 5-10 किलोमीटर (अधिकतम 15 किलोमीटर) तय किया गया है, जो 6 गांवों को छूता है. इस तरह सभी पार्टी नेताओं के लिए 15 दिनों के अंदर 5 लाख किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य रहेगा, जिसमें 2,90,610 गांव शामिल हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि यदि कोई भी पार्टी नेता अपने 15 किलोमीटर के लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ है, तो उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए, जो इसे पूरा करेगा. हर दिन पदयात्रा में 50-100 लोगों को पार्टी के प्रतिनिधि के साथ जाना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को रूबरू भी कराना है.
विधानसभा चुनाव से पहले BJP शुरू करेगी गांधी संकल्प पदयात्रा
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से गांधी संकल्प यात्रा के दौरान केवल खादी पहनने की अपील की और खादी के बैग ले जाने की बात कही. बीजेपी ने गांधी के आदर्शों को सच्चे उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित करने के लिए ये कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी, खादी, स्वच्छता और आत्म निर्भरता के संदेशों के साथ लोगों के बीच जाना चाहिए. यात्रा के दौरान लगने वाले नारों में भारत माता की जय सहित महात्मा गांधी का संदर्भ होना चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और हरियाणा-महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश के सभी सांसदों को अगले 1 महीने का एजेंडा सौंप दिया है. इस एजेंडे के तहत सबसे पहले गांधी संकल्प पदयात्रा शुरू की जाएगी, जिसके जरिए गांव-गांव में संपर्क और संवाद किया जाएगा.
पॉलोमी साहा