हॉलीवुड एक्ट्रेस जॉनी डेप को हो सकती है 10 साल की जेल

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को अपने पालतू कुत्तों को गैरकानूनी रूप से ऑस्ट्रेलिया ले जाने के लिए 10 साल जेल की सजा हो सकती है.

Advertisement
Johny Depp Johny Depp

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को अपने पालतू कुत्तों को गैरकानूनी रूप से ऑस्ट्रेलिया ले जाने के लिए 10 साल जेल की सजा हो सकती है.

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबि‍क, एक ऑस्ट्रेलियाई सीनेट समिति ने कहा कि यदि यह मामला न्यायालय में जाता है और 51 साल के जॉनी डेप दोषी ठहराए जाते हैं, तो उन्हें 10 साल जेल या 2,65,000 डॉलर का जुर्माना हो सकता है. गौरतलब है कि जॉनी डेप महीने की शुरुआत में अपने दो पालतू कुत्तों पिस्टल और बू के साथ अपने निजी जेट विमान में ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश कर वहां के संगरोध कानून की अवहेलना की थी.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच में पाया गया है कि डेप, उनके सह-यात्री और विमान कर्मचारियों ने पालतु कुत्तों को साथ लाने का खुलासा नहीं किया था और यह बात विमान के ऑस्ट्रेलिया में उतरने के बाद पता चली, जब कुत्तों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुई.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement