जेल में 1 महीना गुजार सकता हूं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अपने हुनर के दम पर 17 साल की बड़ी मशक्कत के बाद, अब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी करियर के उस मुकाम पर है जहां अपनी एक झलक से सभी को एंटरटेन कर देते हैं. चाहे 2014 में आई हुई फिल्म 'किक' हो या इस हफ्ते आई फिल्म 'बदलापुर' नवाजुद्दीन हर फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करते दिखाई दिए.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

अपने हुनर के दम पर 17 साल की कड़ी मशक्कत के बाद अब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी करियर के उस मुकाम पर है, जहां अपनी एक झलक से सभी को एंटरटेन कर देते हैं. चाहे 2014 में आई फिल्म 'किक' हो या इस हफ्ते आई फिल्म 'बदलापुर' नवाजुद्दीन हर फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करते दिखाई दिए. फिल्म 'सरफरोश', 'ब्लैक फ्राइडे' में जेल के सीन में नवाजुद्दीन दिखे थे, वैसे ही फिल्म 'बदलापुर' में एक बार फिर से वो जेल की हवा खाते दिखाई दिए.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, 'नासिक जेल में शूटिंग के दौरान ऐसा लग रहा था, जैसे सारे कैदी मुझे बहुत प्यार करते हैं. फिल्मों में जेल जाने की आदत सी हो गयी है और यकीन मानिए नासिक जेल में मैं 1 महीना भी गुजार सकता हूं, क्योंकि वो जेल कैदियों को सुधारने के लिए बनाई गई है.'

फिल्म 'बदलापुर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार 'लायक' को दर्शकों और क्रिटिक ने बेहद सराहा है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'कहानी', 'लंचबॉक्स' जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद अब 2015 में केतन मेहता की फिल्म 'माउंटेन मैन' में नवाजुद्दीन दिखेंगे. हालांकि इन दिनों फिल्म 'बजरंगी भाईजान', 'रईस' और 'फर्जी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement