जम्मू-कश्मीर: जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार, दहशतगर्दों की मदद करने का आरोप

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद से जुड़े हैं. गिरफ्तार आतंकी, घाटी में सक्रिय आतंकियों की मदद कर रहे थे.

Advertisement
कश्मीर में अलर्ट पर सुरक्षाबल (प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI) कश्मीर में अलर्ट पर सुरक्षाबल (प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI)

अशरफ वानी / शुजा उल हक

  • पुलवामा,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

  • जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की कर रहे थे मदद
  • गिरफ्तार किए गए आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सोमवार को 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद से जुड़े हैं. जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी इलाके में जैश के सक्रिय आतंकवादियों को सहायता दे रहे थे. इनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

दूसरी ओर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को शोपियां में आतंकियों फारूक अहमद ठोकर और सक्रिय हिजबुल आतंकवादी उमर धोबी के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के आवासों की तलाशी ली. निलंबित डिप्टी एसपी दविंदर सिंह के पैतृक घर पुलवामा जिले के त्राल में भी तलाशी लिए जाने की खबर है.

इससे पहले रविवार को भी जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकी संगठन जैश कमांडर के भाई को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: J-K: कुपवाड़ा में हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में एक शीर्ष जैश कमांडर जाहिद शेख के घर पर छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की थी.

यह भी पढ़ें: LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग, सेना का एक जवान घायल

Advertisement

गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान शोएब मंजूर के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान नगरोटा से गिरफ्तार ट्रक चालक समीर डार ने जाहिद शेख का नाम लिया था.

यह भी पढ़ें: JK: चार नेता नजरबंदी से रिहा, 370 हटाए जाने पर लिया था हिरासत में

आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने जम्मू के बाहरी इलाके नगरोटा में तीन आतंकवादियों को लेकर जा रहे ट्रक के ड्राइवर को दबोचा था. आतंकियों की मदद करने वाला यह ट्रक ड्राइवर पुलवामा के आत्मघाती हमलावर आदिल डार का चचेरा भाई समीर डार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement