जींद-रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव खत्म, 31 को आएंगे रिजल्ट

राजस्थान की रामगढ़,  हरियाणा की जींद, तमिलनाडु की तिरुवरूर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लिए सोमवार को मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ये आखिरी उपचुनाव हैं, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है.

Advertisement
वोटिंग के लिए कतारों में मतदाता (फोटो-फाइल) वोटिंग के लिए कतारों में मतदाता (फोटो-फाइल)

कुबूल अहमद

  • रामगढ/नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

राजस्थान की रामगढ़, हरियाणा की जींद, तमिलनाडु की तिरुवरूर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. जींद सीट पर 70 प्रतिशत से अधिक, जबकि राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बताया जा रहा है. अफसरों ने बताया कि जींद उपचुनाव में मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय शाम पांच बजे तक 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 78.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इन दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है क्योंकि शाम पांच बजे के बाद भी लोग मतदान केंद्रों पर कतार में लगे हुए थे. मतगणना 31 जनवरी को होगी.

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ये आखिरी उपचुनाव हैं. ऐसे में इन चुनाव के परिणाम कांग्रेस और बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशी हैं, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी और बसपा के बीच मुकाबला है. बसपा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह, कांग्रेस से साफिया जुबेर खान और बीजेपी से सुखवंत सिंह मैदान में हैं.

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के चलते इस सीट पर मतदान नहीं हो सके थे. रामगढ़ विधानसभा सीट पर 2.35 लाख वोटर हैं, जिनमें से 1.10 लाख महिला मतदाता है. उपचुनाव के लिये 278 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

हरियाणा के जींद सीट पर हो रहे उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से डॉ. कृष्णलाल मिढ़ा, कांग्रेस से रणदीप सिंह सुरजेवाला और इनेलो से उम्मेद सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला के मैदान में उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

Advertisement

जींद विधानसभा सीट पर कुल 1,71,113 मतदाता हैं, इनमें करीब 80,000 महिलाएं हैं. जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 मतदान केंद्र  बनाए गए हैं. यह उपचुनाव जींद से इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा के निधन के चलते हो रहा है. वहीं, तमिलनाडु की तिरुवरूर सीट से विधायक डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की मौत के बाद से सीट रिक्त हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement