जेट एयरवेज घाटे से उबरी, तिमाही मुनाफा 226 करोड़

देश की सबसे बड़ी विमान कंपनियों मे शामिल जेट एयरवेज के पहली तिमाही के नतीजे आ गए है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी साथ ही अधिक आय के बल पर कंपनी घाटे से उबर गई है.

Advertisement
file image file image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

देश की सबसे बड़ी विमान कंपनियों मे शामिल जेट एयरवेज के पहली तिमाही के नतीजे आ गए है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी साथ ही अधिक आय के बल पर कंपनी घाटे से उबर गई है. कंपनी का मुनाफा 30 जून, 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 226.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

पिछले साल वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी ने 258 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 5,658 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,707 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

तिमाही में विमानों में भरी सीटों का प्रतिशत 2.2 फीसदी सुधरकर 82.4 फीसदी रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 80.2 फीसदी था. विमानन कंपनी ने तिमाही में 62.9 लाख यात्रियों को यात्रा कराई. पिछले साल इसी अवधि में इसके यात्रियों की संख्या 51.9 लाख थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement