जीई शिपिंग का मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़ा

देश की सबसे बड़ी घरेलू जहाजरानी कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (जीई शिपिंग) के पहली तिमाही के नतीजे आ गए है. कंपनी का मुनाफा 30 जून, 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 45 फीसदी बढ़कर 323.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement
Great Eastern Shipping Great Eastern Shipping

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

देश की सबसे बड़ी घरेलू जहाजरानी कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (जीई शिपिंग) के पहली तिमाही के नतीजे आ गए है. कंपनी का मुनाफा 30 जून, 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 45 फीसदी बढ़कर 323.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

पिछले साल वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी ने 222.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 17.11 प्रतिशत बढ़कर 946.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 808.20 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

तिमाही के दौरान में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 442.14 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल वित्त वर्ष के इसी तिमाही में 437.48 करोड़ रुपये  था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement