'बलात्कारी बाबा' के साथ भजन-कीर्तन करते हैं PM, जवाब दें: JDU

स्वयंभू संत आसाराम बापू के साथ वीडियो सामने आने के बाद जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ओर जवाब की मांग की है. सोमवार को पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तंत्र-मंत्र की बात कर लालू-नीतीश को बदनाम करने वाले नरेंद्र मोदी खुद आसाराम बापू जैसे बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं.

Advertisement
आसाराम के साथ नरेंद्र मोदी आसाराम के साथ नरेंद्र मोदी

स्‍वपनल सोनल / कुमार अभिषेक

  • पटना,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

स्वयंभू संत आसाराम बापू के साथ वीडियो सामने आने के बाद जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ओर जवाब की मांग की है. सोमवार को पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तंत्र-मंत्र की बात कर लालू-नीतीश को बदनाम करने वाले नरेंद्र मोदी खुद आसाराम बापू जैसे बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधि‍त करते हुए संजय सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को बेइज्जत कर रहे हैं. जबकि वह खुद आसाराम बापू जैसे बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं. ये आरोप नहीं हैं. वीडियो सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर जवाब दें.'

Advertisement

जेडीयू नेता ने तंत्र-मंत्र के मुद्दे पर नीतीश कुमार को निशाना बनाए जाने बदनाम करने की साजिश करार देते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'जो आदमी कहता हो कि मैं अंगूठी नहीं पहनता. वो ज्योतिष से हाथ दिखा रहा है. क्या ये तंत्र-मंत्र नहीं है. पीएम को बेजान दारूवाला की जारी की गई तस्वीर पर भी सफाई देने की जरूरत है.' सिंह ने कहा कि दूसरे के घर पर पत्थर मारने से पहले इंसान को खुद के बारे में सोच लेना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बीजेपी ने ही 2014 के चुनाव में डॉन अखबार में विज्ञापन दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement