जीतन राम मांझी की हो सकती है छुट्टी, CM पर 29 नवंबर के बाद बोलेंगे नीतीश कुमार

बिहार के राजनीतिक हलकों में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की उनके पद से छुट्टी हो सकती है. मांझी के इस बयान के बाद कि उनके दिन अब चुने-गिने हैं, यह बात ज़ोर पकड़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि मुझे हटाने की कोशिशें ज़ारी हैं और मैं शायद नवंबर के अंत तक टिक नहीं पाऊं. बताया जाता है कि पार्टी में उनके आलोचक उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.

Advertisement
Jitan Ram Manjhi Jitan Ram Manjhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

बिहार के राजनीतिक हलकों में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की उनके पद से छुट्टी हो सकती है. मांझी के इस बयान के बाद कि उनके दिन अब चुने-गिने हैं, यह बात ज़ोर पकड़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि मुझे हटाने की कोशिशें ज़ारी हैं और मैं शायद नवंबर के अंत तक टिक नहीं पाऊं. बताया जाता है कि पार्टी में उनके आलोचक उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.

Advertisement

मांझी महादलित समुदाय के राजनीतिज्ञ हैं और वे अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. रविवार को मांझी के पिछले कई बयानों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडी-यू अध्यक्ष शरद यादव ने दो घंटे तक राजनीतिक हालात पर चर्चा की. हालांकि नीतीश कुमार ने इस बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपनी संपर्क यात्रा के बाद 29 नवंबर को ही कुछ कहूंगा.

शरद यादव के कुछ करीबी नेताओं के मुताबिक बिहार के कुछ मंत्री जो नीतीश कुमार के वफादार हैं, मांझी के विवादास्पद बयानों के बारे में उनसे शिकायत करने गए थे. उन्होंने मांझी को पद से हटाने की मांग भी की.

जेडी-यू के एक नेता ने कहा कि पार्टी के कुछ शक्तिशाली नेता मांझी को हटाने और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस बारे में इस महीने के अंत में कोई फैसला होगा. लेकिन नीतीश कुमार के करीबी नेताओं का कहना है कि वह फिर से मुख्यमंत्री बनने को इच्छुक नहीं है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement