CM जीतन राम मांझी की धमकी, 'बिहार को जरूरी मदद दो वरना 7 मंत्रियों को No Entry'

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के निशाने पर केंद्र सरकार आ गई है. मांझी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने राज्य की जरूरी मदद नहीं की तो हम सात केंद्रीय मंत्रियों को बिहार में घुसने नहीं देंगे.

Advertisement
जीतन राम मांझी(फाइल फोटो) जीतन राम मांझी(फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के निशाने पर केंद्र सरकार आ गई है. मांझी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने राज्य की जरूरी मदद नहीं की तो हम सात केंद्रीय मंत्रियों को बिहार में घुसने नहीं देंगे.

'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, मांझी ने कहा कि बिहार में सातों भाइयों (केंद्रीय मंत्रियों) को घुसने नहीं देंगे. मांझी ने 'वर्ल्ड टॉयलेट डे' पर यह बयान दिया. मांझी ने मंच से किसी मंत्री का नाम तो नहीं लिया. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी का इशारा केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राम विलास पासवान, राजीव प्रतप रूडी, उपेन्द्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव और गिरिराज सिंह की तरफ था.

Advertisement

मांझी ने केंद्र सरकार पर बिहार के विकास की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. बीजेपी ने मांझी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया. इससे पहले मांझी ने कहा था कि हम महादलित ठोकर ही खाते हैं. मैं ठोकर खाकर बिहार का मुख्यमंत्री बन गया. कहीं मैं एक दिन देश का प्रधानमंत्री न बन जाऊं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement