पुलिस नाके पर व्यापारी बनकर पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों ने की अवैध वसूली

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस अधीक्षक ने एक पुलिस नाके पर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. एसपी वहां भेष बदलकर पहुंचे तो पुलिस वालों ने उन्हें भी चावल व्यापारी समझकर पैसे मांग लिए. आरोपी पुलिसकर्मियों को फौरन लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisement
SP प्रशांत ठाकुर कई जिलों में रह चुके हैं SP प्रशांत ठाकुर कई जिलों में रह चुके हैं

परवेज़ सागर

  • जशपुर,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस अधीक्षक ने एक पुलिस नाके पर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. एसपी वहां भेष बदलकर पहुंचे तो पुलिस वालों ने उन्हें भी चावल व्यापारी समझकर पैसे मांग लिए. आरोपी पुलिसकर्मियों को फौरन लाइन हाजिर कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार पुलिस अफसर प्रशांत सिंह ठाकुर को ग्यारह दिन पहले जशपुर जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है. उन्हें जानकारी मिली थी कि उडीसा राज्य की सीमा से लगे लवाकेरा पुलिस नाके पर तैनात पुलिसकर्मी चावल तस्करों से अवैध वसूली करते हैं.

Advertisement

एसपी ने इस बात की पुष्टि करने का मन बनाया और खुद चावल व्यापारी बनकर पत्थलगांव इलाके के लवाकेरा पुलिस नाके पर जा पहुंचे. उनके वहां पहुंचते ही नाके पर खड़े दो पुलिसकर्मियों ने उनसे चावलभरा ट्रक पास कराने के लिए 500 रुपये रिश्वत के तौर पर ले लिए. लेकिन जब उन्हें एसपी ने परिचय दिया तो उनके होश उड़ गए.

एसपी ने मौके से ही दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी के इस छापे की खबर से जिलेभर के पुलिसकर्मियों में दहशत है. एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर कई जिलों में कार्यभार संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते का हिस्सा भी रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement