RoboHon रोबोट स्मार्टफोन हर कदम पर होगा आपके साथ

जापान की मशहूर कंपनी शार्प इलेक्ट्रॉनिक्स RoboHon नाम का रोबोट की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन बना रही है. इसे दुनिया के मशहूर ह्यूमनॉयड रोबोट बनाने वाले रोबोटोसिस्ट टोमोटैका ताकाहैशी ने डिजाइन किया है.

Advertisement
RoboHon Smartphone RoboHon Smartphone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

जापान की मशहूर कंपनी शार्प इलेक्ट्रॉनिक्स RoboHon नाम का रोबोट की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन बना रही है. इसे दुनिया के मशहूर ह्यूमनॉयड रोबोट बनाने वाले रोबोटोसिस्ट टोमोटैका ताकाहैशी ने डिजाइन किया है.

RoboHon की हाईट 8 इंच की होगी और इस रोबोट स्मार्टफोन के पीछे 2 इंच का स्क्रीन लगी होगी. आसानी से चलने और बात कर पाने वाले इस इस रोबोट के फेस पर एक कैमरा और प्रोजेक्टर लगा होगा. 4G LTE सपोर्ट वाला यह रोबोट आपके साथ डांस भी कर सकेगा.

यह भी पढ़ें: जापान में चलेगी बिना ड्राइवर के टैक्सी

RoboHon किसी शख्स को उसकी आवाज और चेहरे से पहचान सकेगा. किसी के मैसेज या फोन आने पर यह रोबोट आपको बताएगा. साथ ही आपके कहने पर आपकी तस्वीर भी लेगा. अगर आप किसी को फोटो या फिल्म दि‍खाना चाहेंगे तो यह रोबोट प्रोजेक्टर के जरिए ऐसा भी करेगा. इसके लिए आपको RoboHon को टच भी नहीं करना होगा.

कंपनी के मुताबिक यह रोबोट स्मार्टफोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.

वीडियो में देखें कैसा होगा रोबोट स्मार्टफोन RoboHon

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement