जापान में चलेगी रोबोट टैक्सी, 2016 से शुरू होगा ट्रायल

आपने हिंदी फिल्म 'टार्जन - द वंडर कार' तो जरूर देखी होगी जिसमें बिना ड्राइवर के कार चलती है. ऐसी ही कल्पना अब जापान में साकार होगी. जल्द ही जापान में रोबोट टैक्सी शुरू होने वाली है जिसमें कोई ड्राइवर नहीं होगा और कार खुद ब खुद लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी.

Advertisement
Robot Taxi Robot Taxi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

आपने हिंदी फिल्म 'टार्जन - द वंडर कार' तो जरूर देखी होगी जिसमें बिना ड्राइवर के कार चलती है. ऐसी ही कल्पना अब जापान में साकार होगी. जल्द ही जापान में रोबोट टैक्सी शुरू होने वाली है जिसमें कोई ड्राइवर नहीं होगा और कार खुद ब खुद लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी.

गौरतलब है कि जापान में रोबोट का यूज लगभग सभी क्षेत्रों में होने लगा है. पर रोबोट टैक्सी सर्विस दुनिया में एक अलग पहचान कायम करेगी. अंग्रेजी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जरनल' के मुताबिक रोबोट टैक्सी सर्विस अगले साल से जापान  में ट्रायल के लिए चलाई जाएगी.

ZMP और DeNa के साथ मिलकर बनाई जा रही है रोबोट टैक्सी
यह टैक्सी रोड पर GPS के जरिए दौड़ेगी. यह रडार और स्टीरियो विजन कैमरा से लैस होगी जिससे यह पीछे से आती हुई गाड़ियों को रास्ता दे सकेगी.

पढ़ें: तीन पहियों वाली अनोखी कार MPG 84


रोबोट टैक्सी कंपनी ने इस सर्विस के लिए, दुनिया की मशहूर ऑटोमैटेड व्हीकल टेक्नॉलोजी ZNP और मोबाइल इंटरनेट फर्म DeNa के साथ करार किया है. इस सर्विस के साथ रोबोट टैक्सी भी गूगल, फोर्ड और बीएमडबल्यू के श्रेणी में आ जाएगी जो पहले से ही बिना ड्राइवर की कार बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

देखें वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement