मां को याद कर इमोशनल हो गईं जाह्नवी, कल पहली बार करेंगी VOGUE के लिए शूट

जाह्नवी कपूर 20 मार्च की सुबह अपना पहला वॉग कवर फोटोशूट करवाएंगी. पहले जाह्नवी ये शूट अपनी मम्मी श्रीदेवी के साथ करवाने वाली थीं, लेकिन उनके अचानक चले जाने से ये संभव नहीं हो पाएगा.

Advertisement
जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

जाह्नवी कपूर 20 मार्च की सुबह अपना पहला वॉग कवर फोटोशूट करवाएंगी. पहले जाह्नवी ये शूट अपनी मम्मी श्रीदेवी के साथ करवाने वाली थीं, लेकिन उनके अचानक चले जाने से ये संभव नहीं हो पाएगा.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी 20 मार्च की तड़के ये शूट करेंगी. इस शूट की तैयारी वो पिछले कुछ समय से कर रही हैं. इसके लिए वो जिम जा रही थीं, अच्छा खा रही थीं, ढेर सारा पानी पी रही थीं और 7 घंटे की नींद ले रही थीं.

Advertisement

श्रीदेवी के निधन के बाद क्यों 18-18 घंटे काम कर रहे हैं अर्जुन कपूर?

वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है- वीकेंड में जाह्नवी अपनी मम्मी को याद कर के बहुत इमोशनल हो गई थीं.

जाह्नवी के साथ शूट पर उनकी छोटी बहन खुशी भी जाएंगी. श्रीदेवी के करीबी करण जौहर और मनीष मल्होत्रा की भी वहां जाने की संभावना है.

मां के निधन के बाद जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग पर लौट आई हैं. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर हैं. फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी.

श्रीदेवी के सम्मान पर भड़के राज ठाकरे, बोले- शराब पीकर मरीं

आपको बता दें कि श्रीदेवी, अभिषेक वर्मन की फिल्म करने वाली थीं, लेकिन उनके निधन के बाद ये प्रोजेक्ट अब माधुरी दीक्षित को मिल गया है. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माधुरी और श्रीदेवी की तस्वीर पोस्ट कर माधुरी का शुक्रिया अदा किया है. जाह्नवी ने लिखा, अभ‍िषेक वर्मन की फिल्म मॉम के दिल के बेहद करीब थी. माधुरी जी के इस फिल्म का हिस्सा बन जाने के बाद डैड, खुशी और मैं सभी आपके शुक्रगुजार हैं.

Advertisement

पिछले दिनों खबरें आ रहीं थी कि इस फिल्म का नाम  'शिद्दत' होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इस बारे में माधुरी का कहना था कि अगर वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनती हैं तो यह उनकी तरफ से श्रीदेवी को एक यादगार श्रद्धांजलि होगी. श्रीदेवी के जाने से माधुरी को बड़ा झटका लगा था. उन्होंने ट्वीट कर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं. दुनिया ने एक बेहद प्रतिभाशाली शख्स को खो दिया है, जो फिल्मों में एक महान विरासत छोड़ गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement