50 साल की उम्र में मां बनी थीं माइकल जैक्सन की बहन, कभी डॉक्टरों ने खड़े कर लिए थे हाथ

माइकल जैक्सन की बहन और मशहूर सिंगर जेनेट जैक्सन 50 साल की उम्र में इस साल जनवरी में मां बन थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम एईसा हैं. हालांकि इतने ज्यादा उम्र में मां बनना उनके लिए आसान नहीं था.

Advertisement
जेनेट जैक्सन जेनेट जैक्सन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

माइकल जैक्सन की बहन और मशहूर सिंगर जेनेट जैक्सन 50 साल की उम्र में इस साल जनवरी में मां बन थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम एईसा हैं. हालांकि इतने ज्यादा उम्र में मां बनना उनके लिए आसान नहीं था.

बहुत से डॉक्टर्स ने उन्हें कहा था कि वो इतनी उम्र में मां नहीं बन सकतीं, लेकिन उनके लिए यह मुमकिन हुआ. आज वो बेटे एईसा को पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.

Advertisement

50 साल की उम्र में मां बनीं जैनेट जैक्सन

डेलीमेल के मुताबिक, रुजवेल्ट हाईस्कूल में अपने भाई रैंडी के साथ एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान जेनेट ने बताया- बहुत से डॉक्टर्स ने मुझे कह दिया था कि मैं मां नहीं बन सकती, लेकिन मैं एक सुंदर और हेल्दी बेटी की मां बनी. उनके भाई टीटो ने कहा कि मां बनने के बाद जेनेट खुद को कम्पलीट महसूस करती हैं.

आपको बता दें कि जेनेट ने बिलियनियर मुस्लिम विस्सम अल मना से शादी की है. खबरों के मुताबिक, शादी के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया है. उनके पति उनसे उम्र में 9 साल छोटे हैं और दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी. पॉपुलर पॉप स्टार माइकल जैक्सन की छोटी बहन जेनेट किसी जमाने में अपने सेक्सी आउटफिट्स के लिए सुर्खियों में बानी रहती थीं, लेकिन उन्हें लंदन की सड़कों पर बुर्का पहने घूमते देखा गया था.

Advertisement

माइकल जैक्सन की बहन के अलावा इन सेलेब्स ने भी कबूला इस्लाम

जेनेट के अलावा इन सिलेब्स ने भी किया धर्म परिवर्तन:

माइकल जैक्सन: साल 2008 में कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिन्होंने दावे से कहा कि माइकल ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है. सुनने में तो यहां तक आया कि उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था. लेकिन जल्दी ही उनकी मृत्यु हो गई और यह राज खुल न सका.

मुहम्मद अली: बॉक्सिंग चैंपियन और ओलम्पिक मैडलिस्ट मुहम्मद अली पैदाइशी एक ईसाई थे और इनका नाम कैसियस क्ले थे. लेकिन साल 1962 में (महज 20 साल की उम्र में) उनकी मुलाकात अफ्रीकन-अमेरिकन मुस्लिम और मानवाधिकार कार्यकर्ता मैल्कम एक्स से हुई, जिन्होंने इस्लाम से उनका परिचय करवाया. उनसे प्रभावित होकर अली ने इस्लाम मजहब अपना लिया. साल 2005 में उन्होंने सूफी आचरण भी शुरु कर दिया था.

माइक टाइसन: बॉक्सिंग रिंग के बादशाह माने जाने वाले माइक के बारे में भी सुनने में आया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया था. यह उस समय की बात है जब माइक एक बलात्कार के आरोप में जेल में थे. साल 2010 में मक्का से वायरल हुई तसवीरें इस बात का सुबूत थीं.

स्नूप डॉग: हिप हॉप रैपर स्नूप डॉग ने भी अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम को अपनाया. नेशन ऑफ इस्लाम के जरिए उन्होंने शांति और सद्भाव के प्रसार के लिए इस्लाम अपनाया था. हालांकि महज 3 साल बाद उन्होंने फिर एक बार धर्म परिवर्तन कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement