जम्मू-कश्मीर में 3 पंचायत घरों में लगाई आग, जांच जारी

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार राज्य में पंचायत चुनाव लड़ने की बात कही है. हालांकि, NC और PDP के बहिष्कार की वजह से इस पर बवाल जारी है.

Advertisement
शोपियां में भी फूंका गया पंचायत घर शोपियां में भी फूंका गया पंचायत घर

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पंचायत चुनाव लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोमवार रात को शोपियां में पंचायत भवन में आग लगा दी गई. जिसके बाद भी बवाल जारी है. पिछले दो दिनों में घाटी में करीब 3 पंचायत भवन में आग लगाई गई है.

शोपियां के डिप्टी कमिश्नर ओवैस अहमद का कहना है कि पंचायत भवन में आग लगा दी गई थी, वहां आग लगाई गई थी. अभी इसकी जांच जारी है, ये आग किसने लगाई है अभी तक नहीं पता चला है.

Advertisement

शोपियां के अलावा पुलवामा जिले के त्राल में एक निर्माणाधीन पंचायत घर को जला दिया था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे और पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. मतदान 17, 20, 24, 27 और 29 नवंबर तथा 01, 04, 08 और 11 दिसंबर को होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement