जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पंचायत चुनाव लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोमवार रात को शोपियां में पंचायत भवन में आग लगा दी गई. जिसके बाद भी बवाल जारी है. पिछले दो दिनों में घाटी में करीब 3 पंचायत भवन में आग लगाई गई है.
शोपियां के डिप्टी कमिश्नर ओवैस अहमद का कहना है कि पंचायत भवन में आग लगा दी गई थी, वहां आग लगाई गई थी. अभी इसकी जांच जारी है, ये आग किसने लगाई है अभी तक नहीं पता चला है.
शोपियां के अलावा पुलवामा जिले के त्राल में एक निर्माणाधीन पंचायत घर को जला दिया था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे और पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. मतदान 17, 20, 24, 27 और 29 नवंबर तथा 01, 04, 08 और 11 दिसंबर को होंगे.
मोहित ग्रोवर