जम्मू के एक स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने यह कदम अपने माता पिता के सामने शर्मिंदा होने के डर से उठाया.
मामला जम्मू के शक्तिनगर इलाके का है. यहां रहने वाला 17 साल का अमन शर्मा एक निजी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था. सोमवार को उसने अपने स्कूल की एक लड़की से प्यार का इजहार किया था. लड़की ने इस बात की शिकायत स्कूल के प्रिंसीपल से कर दी.
प्रिंसीपल ने अमन को बुलाया और इस बात को ‘गैरजिम्मेदाराना’ व्यवहार बताते हुए उसे अपने माता पिता को स्कूल लेकर आने के लिए कहा. इस बात से अमन काफी घबरा गया. स्कूल के बाद वह अपने घर गया और खुद को स्टोर में बंद करके वहां लगे पंखे से फांसी लगा ली.
कुछ देर बाद ही अमन की मौत हो गई. बक्शीनगर के थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने अमन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इनपुट- भाषा
परवेज़ सागर