असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार ने अभियान शुरू किया है. जिसके चलते जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खूंखार गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को डबल मर्डर के एक मामले में इस गैंगस्टर की तलाश थी. आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था.
जालंधर के पुलिस उपायुक्त राजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर की पहचान गुरचरन सिंह उर्फ स्वीटी के रूप में की गई है. पुलिस ने गुरूवार को उसे शहर के जनक नगर इलाके से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह किसी अज्ञात स्थान की तरफ जा रहा था.
गौरतलब है कि जालंधर शहर में 26 फरवरी 2014 को हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी और वह तभी से पुलिस को चकमा दे रहा था. आरोपी के सिर पर दीपांश और सिमरन नामक युवकों की हत्या के अलावा अन्य मामले दर्ज हैं.
पुलिस पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस और देहात पुलिस ने कुछ और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न मामलों में आरोपी हैं. पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
परवेज़ सागर / BHASHA