पंजाबः कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, दोहरे हत्याकांड को दिया था अंजाम

असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार ने अभियान शुरू किया है. जिसके चलते जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खूंखार गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को डबल मर्डर के एक मामले में इस गैंगस्टर की तलाश थी. आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जालंधर,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार ने अभियान शुरू किया है. जिसके चलते जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खूंखार गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को डबल मर्डर के एक मामले में इस गैंगस्टर की तलाश थी. आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था.

जालंधर के पुलिस उपायुक्त राजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर की पहचान गुरचरन सिंह उर्फ स्वीटी के रूप में की गई है. पुलिस ने गुरूवार को उसे शहर के जनक नगर इलाके से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह किसी अज्ञात स्थान की तरफ जा रहा था.

Advertisement

गौरतलब है कि जालंधर शहर में 26 फरवरी 2014 को हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी और वह तभी से पुलिस को चकमा दे रहा था. आरोपी के सिर पर दीपांश और सिमरन नामक युवकों की हत्या के अलावा अन्य मामले दर्ज हैं.

पुलिस पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस और देहात पुलिस ने कुछ और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न मामलों में आरोपी हैं. पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement