बजट में खुशखबरी: अब डाकघरों में बनवा सकेंगे पासपोर्ट

अब पोस्ट ऑफिस में ही पासपोर्ट के आवेदनों को प्रोसेस करके डिलिवरी की जाएगी. इसके लिए विदेश मंत्रालय पासपोर्ट एक्ट के तहत मिले अधिकार डाक विभाग के साथ साझा करेगा. पिछले महीने कर्नाटक के मैसूर और गुजरात के दाहोद में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये सुविधा शुरू की गई थी.

Advertisement
अब डाकघरों में बनेंगे पासपोर्ट अब डाकघरों में बनेंगे पासपोर्ट

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दूर-दराज के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा चक्कर नहीं काटने होंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में डाकघरों में ही पासपोर्ट सुविधा मुहैया करवाने का ऐलान किया है.

अब डाकघर में बनेंगे पासपोर्ट
ये सुविधा देश सभी जिलों के डाकघरों में उपलब्ध रहेगी. अब पोस्ट ऑफिस में ही पासपोर्ट के आवेदनों को प्रोसेस करके डिलिवरी की जाएगी. इसके लिए विदेश मंत्रालय पासपोर्ट एक्ट के तहत मिले अधिकार डाक विभाग के साथ साझा करेगा. पिछले महीने कर्नाटक के मैसूर और गुजरात के दाहोद में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये सुविधा शुरू की गई थी.

Advertisement

जल्द ही देश भर में सुविधा
सरकार की योजना अगले कुछ महीनों में ये सुविधा देश भर में मुहैया करवाने की है. पहले चरण में 38 जिलों के लोग मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट बनवा सकेंगे. इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी. फिलहाल देश में 38 पासपोर्ट ऑफिस के साथ 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement