जयपुरः सीएम हाउस को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने सीएम हाउस को उड़ाने की धमकी दी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

  • जयपुर में सीएम हाउस को बम से उड़ाने की धमकी
  • पुलिस ने फौरन एक्शन लिया, आरोपी हुआ गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने सीएम हाउस को उड़ाने की धमकी दी थी.

असल में, पुलिस कंट्रोल रूम में सीएम हाउस को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा फोन आया. इसके बाद जयपुर पुलिस एक्शन में आई और फौरन आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जमवा रामगढ़ के पापड़ गांव से गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी को विधायकपुरी थाना में रखा गया है.

Advertisement

आनंदपाल एनकाउंटर की जांच की मांग

फिलहाल, जयपुर में सीएम हाउस को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन उस समय है जब आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर जांच की मांग की जा रही है. 6 जुलाई को राजपूत महासभा ने आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच को नकारते हुए दोबारा निष्पक्ष जांच की मांग की. इस मौके पर राजपूत नेताओं ने बीजेपी के विधायकों को चेताया भी कि उनकी चुप्पी आगे आने वाले चुनाव में भारी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-राजपूत नेताओं की मांग- आनंदपाल एनकाउंटर की हो दोबारा जांच, बीजेपी नेताओं को चेताया

राजपूत महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर आनंदपाल एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच नहीं होती है और उसके बाद हुई हिंसा में राजपूत नेताओं पर दर्ज मुकदमों को खत्म नहीं किया जाता है तो राजपूत समाज फिर से आंदोलन करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-बीच सड़क पर गाड़ी पलटी, हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे

राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवारा ने तत्कालीन वसुंधरा सरकार और राजपूत संगठनों के बीच हुए समझौते की कॉपी पेस्ट करते हुए कहा कि 18 जुलाई 2017 को वसुंधरा सरकार के साथ जो समझौता हुआ था उसमें आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की गई थी मगर जानबूझकर राजपूत नेताओं को फंसाने के लिए उसके बाद आनंदपाल के गांव में हुई हिंसा की जांच भी सीबीआई को दे दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement