आगे बढ़ सकती है जग्गा जासूस की रिलीज डेट- अनुराग बसु

फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के ट्रेलर को पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया गया था.

Advertisement
जग्गा जासूस में रणबीर-कटरीना जग्गा जासूस में रणबीर-कटरीना

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

डायरेक्टर अनुराग बसु का कहना है कि देशभर में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘जग्गा जासूस’ की टीम फिल्म के रिलीज तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. बसु की बहु-प्रतीक्षित व रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म को 7 अप्रैल को रिलीज होना है.

कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण मार्च से लेकर अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. बसु का कहना है कि चूंकि ‘जग्गा जासूस’ एक पारिवारिक फिल्म है इसलिए अगर उन्हें अच्छी तारीख मिल जाती है तो वे इस फिल्म को बाद में रिलीज कर सकते हैं.

Advertisement

उपयुक्त तारीख की तलाश

बसु ने ट्वीट किया, ‘जग्गा जासूस एक पारिवारिक फिल्म है. चूंकि अधिकांश जगहों पर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, इसलिए हमलोग रिलीज तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, अगर हमें एक उपयुक्त तारीख मिल जाती है.' हालांकि, फिलहाल फिल्म की पूरी टीम इसे सात अप्रैल को रिलीज करने के लिए तैयार हो रही है. फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के ट्रेलर को पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement