इस हीरो की वाइफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे रणबीर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में लीड रोल में नजर आएंगे और अब खबरें हैं कि संजय की पत्नी मान्यता दत्त के रोल में एक्ट्रेस और मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा नजर आएंगी.

Advertisement
रणबीर कपूर और मनोज बाजपेयी रणबीर कपूर और मनोज बाजपेयी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक आजकल खूब चर्चा में है वजह है इसकी स्टारकास्ट. संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में बाकी के किरदारों का चुनाव अभी किया जा रहा है. खबरों के मुताबिक फिल्म में मान्यता दत्त का किरदार नेहा बाजपेयी प्ले करेंगी.

संजय दत्त की नानी बनेंगी शबाना आजमी

Advertisement

बता दें नेहा, बॉलीवुड एक्ट्रेस है और एक्टर मनोज बाजपेयी की पत्नी है और आखिरी बार वह बड़े पर्दे पर संजय गुप्ता की फिल्म 'एसिड फैक्ट्री' में नजर आईं थीं.

सूत्रों के अनुसार फिल्‍म में वैसे तो अनुष्‍का का किरदार छोटा होगा लेकिन यह रोल काफी दमदार होगा. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि अनुष्‍का का इस फिल्‍म में रोल क्‍या होगा. इस रोल को लेकर अनुष्‍का खासा उत्‍साहित हैं.

2017 में संजय दत्त शुरू करेंगे इस मूवी की शूटिंग

बता दें कि इस फिल्‍म में संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त का किरदार परेश रावल निभाने वाले हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर भी हैं. फिलहाल उनके किरदार का खुलासा नहीं किया है.

संजय दत्त की बायोपिक में अनुष्का की एंट्री...

एक्ट्रेस नेहा ने साल 1998 में बॉबी देओल की फिल्म 'करीब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद नेहा तक 'होगी प्यार की जीत'(1999), 'फिजा'(2000), 'एहसास- दि फीलिंग'(2001), 'राहुल'(2001), 'मुस्कान'(2004), 'करम'(2005), 'कोई मेरे दिल में है'(2005) और 'एसिड फैक्ट्री' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement