मध्य प्रदेश: भाई की सेल्फी के चक्कर में महिला वकील की मौत

मध्यप्रदेश में एक महिला की नदी में डूबकर मौत हो गई. घटना के समय महिला का छोटा भाई सेल्फी लेते हुए नदी में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए महिला ने भी छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोग सिर्फ महिला के भाई को ही बचा सके. पीड़िता तेज बहाव के साथ नदी में बह गई. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस ने नदी से महिला का शव बरामद कर लिया है पुलिस ने नदी से महिला का शव बरामद कर लिया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जबलपुर,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

मध्यप्रदेश में एक महिला की नदी में डूबकर मौत हो गई. घटना के समय महिला का छोटा भाई सेल्फी लेते हुए नदी में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए महिला ने भी छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोग सिर्फ महिला के भाई को ही बचा सके. पीड़िता तेज बहाव के साथ नदी में बह गई. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मामला जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके का है. महिला की पहचान विनीता बिष्ट (29) निवासी हाथरस यूपी के रूप में हुई है. वह पेशे से वकील थी. बीते दिन वह अपने परिवार के साथ पर्यटक स्थल भेड़ाघाट घूमने आई थी. इसी दौरान उसका छोटा भाई विनायक उसके साथ चट्टानों पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा. जिसके बगल से ही नर्मदा नदी बह रही थी.

दरअसल, बरसात के मौसम के चलते नदी की धारा तेज थी. उसी दौरान विनायक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. उसे बचाने के लिए विनीता ने भी नदी में छलांग लगा दी. किसी तरह स्थानीय लोगों ने विनायक को तो बचा लिया, लेकिन विनीता नदी के तेज बहाव में बह गई. इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से विनीता की तलाश शुरू करदी. एक घंटे में गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लाश का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement