जब हैरी मेट सेजल को मिला U/A सर्टिफिकेट, क्या पास हो गया 'इंटरकोर्स' शब्द

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को  सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. तो क्या इसका ये मतलब निकाला जाए कि पहलाज ने इस शब्द को पास कर दिया है.

Advertisement
जब हैरी मेट सेजल का पोस्टर जब हैरी मेट सेजल का पोस्टर

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का जब टीजर लॉन्च हुआ था, तब 'इंटरकोर्स' शब्द पर बवाल मचा था. दरअसल टीजर में अनुष्का, शाहरुख से बातचीत के दौरान इस शब्द का प्रयोग करती हैं. इस मामले पर सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी ने कहा था कि इस शब्द को क्लियर नहीं किया जा सकता.

अब खबर आई है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. तो क्या इसका ये मतलब निकाला जाए कि पहलाज ने इस शब्द को पास कर दिया या फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने खुद ही उस शब्द को डिलीट कर दिया.

Advertisement

क्या कपिल ने दिया शाहरुख को धोखा, बीमारी के बहाने से कैंसल किया शूट

आपको बता दें कि पहलाज ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि वो इस शब्द को तभी पास करेंगे, जब आम जनता इस शब्द के सपोर्ट में एक लाख वोट देंगे. इसके साथ ही निहलानी ने एक वेबसाइट को यह भी कहा था कि अविवाहित और 36 साल के नीचे के लोग वोट नहीं दे सकते.

फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी और अब तक फिल्म के कई मिनी ट्रेलर्स रिलीज कर दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement