सलमान के घर महाश‍िवरात्रि की हुई पूजा, यूलिया ने किया डांस

सलमान खान और उनका पूरा परिवार सभी त्योहारों को पूरे जोश के साथ मनाता है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन भी सलमान के परिवार ने पनवेल में बने फॉर्महाउस के नजदीक बने मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना की.

Advertisement
यूलिया-सलमान यूलिया-सलमान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

सलमान खान और उनका पूरा परिवार सभी त्योहारों को पूरे जोश के साथ मनाता है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन भी सलमान के परिवार ने पनवेल में बने फॉर्महाउस के नजदीक बने मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना की.

स्पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस पूजा में सलमान की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर भी शामिल हुईं. उन्होंने पूजा के दौरान स्पेशल डांस परफॉर्म भी दी. जिसके लिए उन्हें खासतौर से सलमान खान की मां सलमा ने कहा था. खबरों की मानें तो हर साल पूजा में आरती खुद सलमान करते हैं लेकिन बैंकॉक में रेस 3 की शूटिंग होने की वजह से दबंग खान बिजी रहे. ऐसे दबंग खान के परिवार के साथ यूलिया ने मिलका महाश‍िवरा‍त्रि मनाई.

Advertisement

सलमान से रिश्ते पर यूलिया बोलीं

बता दें यूलिया, खान परिवार के घर कई खास मौके पर दिखाई देती हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में यूलिया ने सलमान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने सलमान से शादी के सवाल पर कहा, मुझे नहीं लगता कि शादी जरूरी है. जब दो लोग प्यार में होते हैं तो शादी जरूरी नहीं. इसी इंटरव्यू में यूलिया बोलीं, मैं अपनी स्वतंत्र पहचान बनाना चाहती हूं, न कि यह कि मैं सलमान खान की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचानी जाऊं. मैं रूमानिया में अपने दम पर अपनी पहचान बना चुकी हूं. अब मैं यहां भी अपनी खुद की पहचान के साथ रहना चाहती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement