15 फरवरी को एक साथ 104 सैटेलाइट लॉन्च कर विश्व रिकॉर्ड बनाएगा ISRO

यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा, अभी तक किसी भी देश ने इतने सारे उपग्रहों का प्रक्षेपण नहीं किया है. अभी यह रिकॉर्ड रूस के नाम है, रूस ने 2014 में एक साथ 37 सैटेलाइट लांच किए थे.

Advertisement
इसरो रचेगा इतिहास इसरो रचेगा इतिहास

संदीप कुमार सिंह

  • श्रीहरिकोटा,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का प्रक्षेपण यान पीएसएलवी 15 फरवरी को श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केन्द्र से एक एकल मिशन में रिकार्ड 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा. भारत पहली बार शुक्र पर पहुंचने जा रहा है और जल्द ही वह एक बार फिर लाल ग्रह मंगल पर अपनी वापसी करेगा.

यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा, अभी तक किसी भी देश ने इतने सारे उपग्रहों का प्रक्षेपण नहीं किया है. अभी यह रिकॉर्ड रूस के नाम है, रूस ने 2014 में एक साथ 37 सैटेलाइट लांच किए थे.

Advertisement

सुबह 9:28 पर होगा प्रक्षेपण
इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-सी37. काटरेसैट-2 सीरीज सैटेलाइट मिशन को 15 फरवरी, 2017 को श्रीहरिकोटा से भारतीय समयानुसार सुबह 9:28 बजे प्रक्षेपित किया जाना है. पोलर सैटेलाइट लांच वीकल अपनी 39वीं उड़ान में 103 सह-यात्री उपग्रहों के साथ पृथ्वी के अध्ययन के लिए 714 किलोग्राम का काटरेसैट-2 सीरीज उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. इन 103 अन्य उपग्रहों का कुल वजन करीब 664 किलोग्राम है.

इसरो ने कहा कि इन सह-यात्री उपग्रहों में 101 नैनो-सैटेलाइट शामिल हैं जिनमें से प्रत्येक इस्राइल, कजाखस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, यूएई से और 96 सैटेलाइट अमेरिका के हैं, इसके अलावा, दो उपग्रह भारत के हैं.

केंद्र ने बढ़ाया है बजट
हाल ही में पेश किए गए बजट में केंद्र सरकार ने स्पेश बजट में 23 फीसदी का इजाफा किया है, इसमें खासतौर पर मंगल के मिशन-2 और शुक्र मिशन का भी प्रावधान जोड़ा गया है. भारत का दूसरा मंगल मिशन 2021-22 में शुरू होगा, इस मिशन में इसरो रोबोट को ग्रह पर भेज सकता है. 2013 में किया गया मिशन पूर्ण रूप से भारतीय था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement