सीरिया में हवाई हमले में ढेर हुए IS के 170 आतंकवादी

सीरिया में रविवार को कुर्द सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की ओर से उत्तर-पूर्वी प्रांत अल-हसाका में किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के 170 आतंकवादी मारे गए.

Advertisement
अमेरिका के नेतृत्व में IS पर हो रहे हैं हवाई हमले अमेरिका के नेतृत्व में IS पर हो रहे हैं हवाई हमले

aajtak.in

  • बेरुत,
  • 20 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

सीरिया में रविवार को कुर्द सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की ओर से उत्तर-पूर्वी प्रांत अल-हसाका में किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के 170 आतंकवादी मारे गए.

यह जानकारी एक कुर्द अधिकारी ने मंगलवार को दी. कुर्द स्वायत्त क्षेत्र अल-हसाका में कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र अल-जजिरा के रक्षा विभाग के प्रवक्ता नासिर हज मंसूर ने बताया, 'गठबंधन की गोलाबारी तथा कुर्द एवं ईसाई लड़ाकों के हमलों में 170 से 200 आतंकवादी मारे गए.' दूसरी तरफ सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हवाई हमलों में अधिकतर जिहादी मारे गए.

Advertisement

मंसूर ने बताया कि हमले तेल तामर शहर के सीमावर्ती इलाके में हुए, जहां आईएस आतंकवादी फरवरी से कुर्द लड़ाकों और उनके सहयोगियों के साथ संघर्षरत थे. कुर्दो ने मंगलवार को तेल तामर के दक्षिण में तालोन शहर पर कब्जा कर लिया. हालांकि तेल तामर के दक्षिण में अब भी कई गांव आईएस के कब्जे में हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement