मारा गया आतंक का आका अबु बगदादी, अमेरिकी सेना के हमले में 3 बच्चों सहित ढेर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी सुरंग में छुपा हुआ था जो अमेरिकी सेना के हमले में मारा गया. बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं.

Advertisement
ISIS का आका अबु बकर-अल बगदादी (AP) ISIS का आका अबु बकर-अल बगदादी (AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

  • डोनाल्ड ट्रंप- रोते-बिलखते हुए मरा बगदादी
  • सुरंग से भागने की कोशिश में मारा गया बगदादी

अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आका अबु बकर-अल बगदादी को मार दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात की पुष्टी की है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी सुरंग में छुपा हुआ था जो अमेरिकी सेना के हमले में मारा गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "वह किसी कायर की तरह मारा गया. अब दुनिया और भी सुरक्षित हो गई है. गॉड-ब्लेस अमेरिका. अबु बकर अल बगदादी मारा गया." ट्रंप ने कहा कि बगदादी रोता-बिलखता हुआ मरा. उसने सुरंग के जरिए भागने की कोशिश की और वहीं पर मारा गया.

ट्रंप ने बताया कि बगदादी अपने बच्चों के साथ सुरंग के जरिए भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. खुद को फंसता हुआ देख बगदादी ने अपनी सुसाइड वेस्ट जला ली और अपने तीन बच्चों समेत मारा गया.

डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी और उसके सपोर्ट्स को लूजर बताया. ट्रंप ने कहा, "बगदादी एक बीमार और बुरा आदमी था लेकिन अब वो नहीं है. वह हिंसक था और हिंसा में ही मारा गया." डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, तुर्की, सीरिया, इराक और सीरियाई कुर्दों के सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की इंटेलिजेंस और सेना को भी धन्यवाद दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement