आतंकवाद का खात्मा! क्या सचमुच मारा गया ISIS प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी?

अमेरिकी सेना के अधिकारी ने कहा कि CIA ने ISIS प्रमुख का पता लगाने में सहायता की. वहीं, कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबू बकर अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों द्वारा की गई विशेष कार्रवाई में मारा गया है.

Advertisement
मारा गया अबू बकर अल-बगदादी? मारा गया अबू बकर अल-बगदादी?

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 27 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

क्या ISIS प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी मारा गया है? अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शनिवार को उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक ऑपरेशन किया गया, जिसमें अमेरिकी सेना ने ISIS प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी को निशाना बनाया. डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. ट्रंप ने ट्वीट किया है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है. ट्रंप इससे जुड़ा कोई ऐलान भी कर सकते हैं.

Advertisement

ट्रंप कर सकते हैं ऐलान

अमेरिकी सेना के अधिकारी ने कहा कि CIA ने ISIS प्रमुख का पता लगाने में सहायता की. वहीं, कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबू बकर अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों द्वारा की गई विशेष रेड में मारा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप रविवार सुबह 9 बजे इस संबंध में बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

11 जून 2017 को भी आई थी मौत की खबर

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बगदादी की मौत की खबर आई हो. इससे पहले 11 जून 2017 को भी इस खबर ने सुर्खियां बटोर ली थीं कि इराक के साथ आईएसआईएस के खिलाफ लड़ रही गठबंधन सेनाओं के सफेद फॉस्फोरस हमले में बगदादी मारा गया. सीरियन स्टेट टेलीविज़न ने इसकी पुष्टि की. मगर बगदादी की मौत की ऐसी पुष्टियां कई बार हो चुकी थीं. लिहाज़ा किसी ने यकीन नहीं किया. फिर इराक और सीरिया की सरकारों की तरफ से भी पुष्टि हुई. मगर जब रूस ने कहा कि उसके हमले में बगदादी मारा गया तब दुनिया को यकीन करना पड़ा था.

Advertisement

22 अगस्त 2018 सामने आई जानी पहचानी आवाज

इसके बाद बगदादी की कोई खैर खबर नहीं आई तो दुनिया ने मान लिया कि सचमुच मर गया बगदादी और आईएसआईएस की कहानी खत्म हो गई. लेकिन एक बार फिर अचानक एक जानी-पहचानी हुई आवाज़ आई. इस आवाज को बगदादी की आवाज़ बताया गया. जिसमें बिखरे हुए आईएसआईएस को दोबारा समेटने का संदेश कहा गया.

"सब एकजुट रहें"

इस ऑडियो में कहा गया, "आप सब एकजुट रहें और हिम्मत नहीं हारें क्योंकि अल्लाह हमारा इम्तिहान ले रहा है. हमारे समर्थकों की भय और भूख से परीक्षा ली जा रही है लेकिन खुशखबरी उन्हें ही मिलेगी जो सब्र के साथ इसका सामना करेंगे. अल्लाह की रहमत से खलीफा बना रहेगा."

2014 में दुनिया के सामने आया था बगदादी

अबु बकर अल-बगदादी पिछले पांच सालों से छिपा हुआ है. दुनिया को बगदादी का पता सबसे पहले जुलाई 2014 में तब चला था, जब उसका मोसुल की मस्जिद का एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद कई बार बगदादी की मौत के दावे होते रहे. फरवरी 2018 में अमेरिका के अधिकारियों ने बताया था कि मई 2017 में हुए हवाई हमले में बगदादी जख्मी हो गया है. तभी से आईएसआईएस के सरगना बगदादी का कोई अता-पता नहीं था. अक्टूबर 2017 में ताबड़तोड़ हवाई हमलों में उसके हजारों लड़ाके तो मार गिराए गए थे. लेकिन अमेरिका ने बगदादी की मौत की पुष्टि नहीं की थी.

Advertisement

लेकिन अब खुद अमेरिकी सेना के अधिकारी का कहना है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबू बकर अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के विशेष ऑपरेशन में निशाना बना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement