आतंकी संगठन आईएस ने किया 200 लोगों को रिहा

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने उत्तरी इराक में अल्पसंख्यक यजीदी समुदाय के बंधक बनाए गए 200 बुजुर्गों को रिहा कर दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • बगदाद,
  • 18 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने उत्तरी इराक में अल्पसंख्यक यजीदी समुदाय के बंधक बनाए गए 200 बुजुर्गों को रिहा कर दिया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुर्दीश सूत्रों ने बताया कि 200 लोगों को कई महीनों तक किरकुक में बंधक बना कर रखा गया था. इन्हें शनिवार को रिहा कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि इन्हें किरकुक के स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था और कई चिकित्सक और स्वयंसेवी उन्हें चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने आते थे.

Advertisement

2014 अगस्त की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट ने सिंजार शहर पर कब्जा कर लिया था और कई यजीदीयों का अपहरण कर लिया था. इराक में 10 जून, 2014 को सुरक्षा बलों और इस्लामिक स्टेट के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद हालात तेजी से बिगड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement