आतंकी संगठन IS की कैद से आजाद भारतीय लौटा स्वदेश, घर वालों को फोन पर दी जानकारी

आतंकी संगठन आईएस की कैद से आजाद हरजीत मसीह भारत लौट चुके हैं. हरजीत के परिवार ने बताया कि इराक में कुछ महीने रहने के बाद वो स्वदेश सही सलामत वापस आ गए हैं. हरजीत उन 40 भारतीयों में शामिल थे, जिनका आईएस ने पिछले साल जून में अपहरण कर लिया था.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

आतंकी संगठन आईएस की कैद से आजाद हरजीत मसीह भारत लौट चुके हैं. हरजीत के परिवार ने बताया कि इराक में कुछ महीने रहने के बाद वो स्वदेश सही सलामत वापस आ गए हैं. हरजीत उन 40 भारतीयों में शामिल थे, जिनका आईएस ने पिछले साल जून में अपहरण कर लिया था.

अंग्रजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, हरजीत के बड़े भाई रोबिन मसीह ने कहा कि हरजीत इराक से हाल ही में भारत लौट आया है. हरजीत ने हमसे दिल्ली पहुंचकर फोन पर बात की लेकिन उसने अपनी सही लोकेशन हमें नहीं बताई. रोबिन ने कहा कि हरजीत ने जल्द ही घर लौटने के लिए कहा है. हरजीत का परिवार पंजाब के गुरदासपुर जिले के पास काला अफगाना गांव में रहता है.

Advertisement

हरजीत का इराक के मोसूल से पिछले साल 11 जून को अपहरण हो गया था. हालांकि आईएस की कैद में चार दिन रहने के बाद हरजीत कैद से बाहर निकलने में कामयाब हो गया था. लेकिन कैद से रिहा होने के बाह हरजीत की सही लोकेशन के बारे में सही से पता नहीं चल पाया है. नवंबर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था कि हरजीत सरकार की सुरक्षा में है.

हरजीत के भाई रोबिन ने बताया कि हम बीतें कई महीनों से उसे खोजने के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन हरजीत के फोन करने तक हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. रोबिन ने कहा कि हरजीत ने एक इंटरनेट नंबर से फोन किया था. हम उस नंबर की मदद से उसे ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इसमें अब तक हमें कोई सफलता नहीं मिली है.

Advertisement

याद रहे कि जिन 39 भारतीयों को आईएस की कैद में मारे जाने की आशंका जताई जा रही थी, उनमें हरजीत ही अकेले ऐसे शख्स थे, जिनके जिंदा होने और सारी सच्चाई जानने वाले सूत्र के तौर पर देखा जा रहा था. ऐसे में हरजीत के भारत लौटने पर यह उम्मीद जताई जा सकती है कि उनसे आईएस के कुछ राज पता चल सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement