बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का फेसबुक अकांउट हुआ हैक

जाने माने एक्टर इरफान खान का फेसबुक अकांउट हैक हो गया है लेकिन इस बारे में पता चलते ही उनकी टीम ने उनके अकाउंट की सेटिंग्स बदल दीं.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

पूजा बजाज / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर एक्टर इरफान का फेसबुक अकाउंट बुधवार सुबह हैक कर लिया गया था. इरफान इस वक्त राजस्थान के जैसलमेर शहर के दूरदराज के इलाकों में शूटिंग कर रहे हैं. उन्हें अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात मालूम नहीं थी.

इस बारे में जारी एक बयान में कहा गया, 'इरफान के फेसबुक पेज पर उनकी टीम को अचानक बेतरतीब पोस्ट नजर आई. उन्हें अकाउंट हैक होने की बात समझते देर नहीं लगी और उन्होंने इसे हैकर की ओर से कोई और नुकसान पहुंचाने से पहले तुरंत अकाउंट की नए सिरे से सेटिंग कर ली.

Advertisement

इरफान खान से पहले महानायक अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो चुका है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement