यात्रियों के लिए IRCTC का एक और तोहफा, जल्द शुरू करेगी पर्यटक सुविधा केंद्र

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) राष्ट्रीय राजधानी में एक अनोखे पर्यटक सुविधा केंद्र की स्थापना करने जा रही है, जो सभी पर्यटन उत्पादों के लिए एक 'सिंगल विंडो शॉप' के रूप में कार्य करेगा.

Advertisement
File Image File Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) राष्ट्रीय राजधानी में एक अनोखे पर्यटक सुविधा केंद्र की स्थापना करने जा रही है, जो सभी पर्यटन उत्पादों के लिए एक 'सिंगल विंडो शॉप' के रूप में कार्य करेगा.

राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस में बनने वाला यह केंद्र यात्रियों के लिए रेल और हवाई यात्रा पैकेज प्रदान करेगा. यह उन्हें विमान टिकट से लेकर वीजा की सुविधा और बीमा, भोजन से लेकर आवास, पर्यटन स्थलों के घूमने के लिए कैब से लेकर गेटकीपर तक विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.

Advertisement

देश में पहली बार मिलेगी ये सेवा...
आईआरसीटीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा, 'यह देश में अपनी तरह की पहली सेवा होगी, जहां एक ही स्थान पर यात्रा संबंधित सारी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा.' मनोचा ने कहा कि केंद्र शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. केंद्र भारत दर्शन, तीर्थ गाड़ियों (तिरुपति, शिरडी, बौद्ध क्षेत्र), पूर्वोत्तर, केरल और गोवा जैसे आईआरसीटीसी के सभी विशेष ट्रेन पैकेज को संभालेगा. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, शिरडी और तिरुपति के लिए भी विमान पैकेज उपलब्ध कराएगा.

अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रदीप धीमान ने कहा, 'जब हमने हाल में दिल्ली से जम्मू-कश्मीर और शिरडी विमान यात्रा पैकेजों की घोषणा की, तो ये पूरी तरह से बिक गए. तिरुपति पैकेज को भी तुरंत लगभग 80 फीसदी बुकिंग मिल गई.'

विदेश यात्रा पैकेट भी देती है IRCTC
आईआरसीटीसी विदेश यात्रा के पैकेज भी देती है. उन्होंने कहा, 'हमने पहले ही थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और श्रीलंका के लिए चेन्नई से टूर पैकेज की घोषणा कर दी है. दिल्ली से इसी तरह के पैकेज उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement