IRCTC लेकर आया मसूरी का रेल टूर पैकेज

भारतीय रेल की कंपनी आईआरसीटीसी ने मसूरी रेल टूर पैकेज शुरू किया है, जिसके तहत टूरिस्टों को रेल रिजर्वेशन, भोजन, पर्यटन स्थलों का दौरा और प्रतिष्ठित होटलों में ठहरने जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी है.

Advertisement
Trains Trains

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:57 AM IST

भारतीय रेल की कंपनी आईआरसीटीसी ने मसूरी रेल टूर पैकेज शुरू किया है, जिसके तहत टूरिस्टों को रेल रिजर्वेशन, भोजन, पर्यटन स्थलों का दौरा और प्रतिष्ठित होटलों में ठहरने जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी है.

बयान के मुताबिक, इस पैकेज के तहत पर्यटक शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी रेलगाड़ी (12017/18) के एसी चेयर कार डिब्बे में यात्रा करेंगे. पैकेज की अवधि दो रात और तीन दिन है.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि पैकेज के तहत यात्रियों को वाहनों के जरिए देहरादून से मसूरी लाया जाएगा और उन्हें कार्लसन होटल के 'कंट्री इन एंड सुइट्स' में ठहराया जाएगा. होटल में नाश्ते और खाने की सुविधा दी जाएगी. कंपनी, पर्यटकों को होटल से मसूरी के माल रोड तक लाने और वापस छोड़ने के लिए कॉम्प्लीमेंट्री पिक अप और ड्रॉप की सुविधा देगी. पर्यटकों को कंपनी गार्डन (एंट्री टिकट पर्यटकों द्वारा वहन किए जाएंगे) और केम्प्टी फॉल भी ले जाया जाएगा. वापसी में पर्यटकों को स्थानीय मंदिरों और देहरादून में एमडीडीए पार्क का भी दौरा कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा, 'पैकेज का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि यात्रियों की हर तरह की जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा. उन्हें होटल की तलाश करने या टैक्सी ऑपरेटरों से लुट जाने की चिंता नहीं करनी होगी, जो कि गर्मियों के दौरान इन स्थलों पर एक सामान्य घटना होती है.' मिनी रत्न कंपनी आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग, फूड कैटरिंग और पर्यटन संवर्धन जैसे क्षेत्रों में कारोबार करती है.

Advertisement

(इनपुट: IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement