IRCTC घोटाला: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, लालू-राबड़ी का नाम

पिछले साल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मामले में एजेंसी ने पूछताछ की थी. उनकी पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री राबड़ी के देवी का बयान भी सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था.

Advertisement
राबड़ी देवी (फाइल फोटो) राबड़ी देवी (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईआरसीटीसी घोटाले के संबंध में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और 11 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है.

पिछले साल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मामले में एजेंसी ने पूछताछ की थी. उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान भी सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था.

Advertisement

तत्कालीन अधिकारियों के अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के पुत्र तेजस्वी से भी सीबीआई ने पूछताछ थी. आरोप पत्र में नामित 14 लोगों में से आठ का नाम शुरू में शामिल था और छह को एजेंसी द्वारा बाद में जोड़ा गया.

सरला गुप्ता (प्रेम गुप्ता की पत्नी), विनय और विजय कोचर (होटल चाणक्य के मालिक), आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक पीके गोयल, प्रेम गुप्ता (लालू यादव के करीबी सहयोगी), राकेश सक्सेना, आईआरसीटीसी के तत्कालीन निदेशक, बीके अग्रवाल, वर्तमान अतिरिक्त सदस्य रेलवे बोर्ड (तत्कालीन समूह के जनरल मैनेजर आईआरसीटीसी) के खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया है.

रेलवे टेंडर घोटाले में लालू प्रसाद यादव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से रेलवे के भुवनेश्वर और रांची में दो होटल को चलाने का ठेका दिया जिसके एवज में उन्हें पटना के सगुना मोड़ इलाके में इस कंपनी ने 3 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई.

Advertisement

इस पूरे मामले में सीबीआई ने जुलाई में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement