इराक ने विभिन्न अपराधों के दोषी 22 लोगों को दी फांसी

इराक में पिछले एक महीने में आतंकवाद और अन्य अपराधों में दोषी करार दिए गए 22 व्यक्तियों को फांसी दी गई है. इस संबंध में कानून मंत्री ने अधिकारिक बयान जारी किया.

Advertisement
इराक सरकार ने दोषियों को पिछले एक माह में फांसी की सजा दी है इराक सरकार ने दोषियों को पिछले एक माह में फांसी की सजा दी है

परवेज़ सागर

  • बगदाद,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

इराक में पिछले एक महीने में आतंकवाद और अन्य अपराधों में दोषी करार दिए गए 22 व्यक्तियों को फांसी दी गई है. इस संबंध में कानून मंत्री ने अधिकारिक बयान जारी किया.

इराक के कानून मंत्री हैदर अल-जमीली ने एक बयान जारी कर कहा कि मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए अपराध और आतंकवादी कृत्यों के लिए दोषी ठहराए गए 22 लोगों को फांसी की सजा दी है.

Advertisement

मंत्रालय ने जमीली के हवाले से बताया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के चंगुल से फलुजा शहर को वापस लेने के लिए इराकी अभियान शुरू करने के साथ, हम इस बात की पुष्टि कर देना चाहते हैं कि मंत्रालय आतंकवादियों के खिलाफ इस तरह की सजा मुकर्रर करता रहेगा.

मानवाधिकार समूह एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि 2015 में इराक ने कम से कम 26 लोगों को फांसी दी थी. लेकिन यह संख्या इस साल बढ़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement