ट्रंप बोले- 0 लेकिन ईरान के 80 अमेरिकी सैनिकों को मारने के दावे का क्या है सच?

ईरान ने अपने कमांडर की मौत का बदला लेने की कसम खाई है, तो वहीं चुनाव के मुहाने पर खड़े डोनाल्ड ट्रंप भी खुद को ताकतवर साबित करने पर अड़े हुए हैं.

Advertisement
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खमनई (फोटो: AP) ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खमनई (फोटो: AP)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

  • अमेरिका और ईरान में विवाद बढ़ा विवाद
  • ईरान का दावा- हमले में 80 US सैनिकों की मौत
  • डोनाल्ड ट्रंप बोले किसी की मौत नहीं हुई

अमेरिका के द्वारा ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी को एयरस्ट्राइक में मारने के बाद मिडिल ईस्ट क्षेत्र में एक बार फिर माहौल गंभीर हो गया है. ईरान ने अपने कमांडर की मौत का बदला लेने की कसम खाई है, तो वहीं चुनाव के मुहाने पर खड़े डोनाल्ड ट्रंप भी खुद को ताकतवर साबित करने पर अड़े हुए हैं. अमेरिका के जवाब में जब ईरान ने हमला किया, तो 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया लेकिन ट्रंप ने इस दावे को झूठा करार दिया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि किस का दावा सही है.

Advertisement

ईरान ने किया था 80 ‘अमेरिकी आतंकी’ मारने का दावा

जिस वक्त ईरान के हजारों नागरिक अपने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का गम मना रहे थे, उसी वक्त ईरानी सेना ने अमेरिका से बदले का मिशन शुरू कर दिया था. ईरान के पड़ोस इराक में मौजूद अमेरिका के एयरबेस को निशाना बनाया गया और दर्जनों बैलेस्टिक मिसाइलें दाग दी गईं.

इराक में अल-असद एयरबेस पर अमेरिका के साथ-साथ उसके साथी देशों की भी सेना मौजूद हैं, जब हमला हुआ तो ईरान ने दावा किया कि इस हमले में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिसमें अधिकतर अमेरिकी सेना के जवान हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खमनई ने भी राष्ट्र को संबोधन में इस बात का जिक्र किया था कि ईरानी सेना का पलटवार अमेरिका के मुंह पर तमाचा है.

Advertisement

 

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के दावे को झूठा करार दिया

ईरान ने जब अमेरिका के 80 जवानों को मारने का दावा किया तो दुनिया में हलचल बढ़ गई थी. ईरान के इतने बढ़े पलटवार की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. लेकिन ईरान के इस दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गलत करार दिया और दावा किया कि इस हमले में किसी भी अमेरिकी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ है.

राष्ट्र को संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान के द्वारा जो मिसाइल अटैक किया गया था, उसमें अमेरिका की 0 कैजुएलिटी (कोई नुकसान नहीं) हुई है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जबतक वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, तबतक ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा. वह ईरान में शांति और विकास चाहते हैं ऐसे में ईरान को तुरंत आतंकियों का साथ छोड़ना चाहिए.

किसने किया था 80 मौतों का दावा?

ईरान की ओर से उसी वक्त इराक में मौजूद अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया गया, जिस वक्त अमेरिका ने जनरल कासिम सुलेमानी को मारा था. उस वक्त अमेरिका में रात थी, जब ईरान की ओर से मिसाइलें इराक के ग्रीन जोन (जहां पर अमेरिकी दूतावास है) में दागी गई थी, तो सबसे पहले ईरानी मीडिया प्रेस टीवी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस हमले में 80 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, उसने ये भी लिखा कि वह इस संख्या की पुष्टि नहीं करते हैं.

Advertisement

इसके अलावा ईरान की मीडिया तेहराइन टाइम्स की ओर से कुछ समय बाद दावा किया गया कि ईरान के हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है.

कैस बच गए अमेरिका के सैनिक?

अमेरिका के रक्षा विभाग यानी पेंटागन की ओर से बयान में बताया गया है कि किस तरह उनके सैनिकों को ईरान के मिसाइल हमले से बचाया गया. पेंटागन ने कहा है कि उन्होंने अपना ‘वॉर्निंग सिस्टम’ शुरू किया हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें मिसाइल के बारे में पता लग गया था. इसी की मदद से एयरबेस से सभी जवानों को निकाल लिया गया था. इस एयरबेस पर करीब 5000 से अधिक जवान हैं, जिनमें अमेरिका-नॉर्वे-कनाडा जैसे देशों की सेना के जवान शामिल हैं.

आगे क्या होने जा रहा है?

अमेरिका की ओर से ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया जा चुका है, वहीं ईरान ने भी कहा है कि वह युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अगर उसपर हमला होगा तो वह जवाब जरूर देगा. इसी के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति की पहल पर दोनों देशों के बीच तनान में NATO की भी एंट्री हो गई है, जिसकी वजह से दुनिया के अन्य बड़े देश दोनों देशों को समझाने की कोशिश करेंगे. अमेरिकी मीडिया में इस बात का दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अब शांति की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement