Apple ने कई इंप्रूवमेंट के साथ जारी किया iOS 9.2

 एप्पल ने iOS का नया अपडेट iOS 9.2 जारी कर दिया है जिसमें बग फिक्स सहित कई इंप्रूवमेंट्स हैं. इस अपडेट के साथ म्यूजिक और आईबुक और बेहतरीन हो गए हैं साथ ही सीरी अब अरबी भाषा भी बोलेगी.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

एप्पल ने कई बीटा वर्जन टेस्टिंग के बाद अब iOS 9.2 आम लोगों के लिए जारी कर दिया है. इस अपडेट में कई बग फिक्स किए गए हैं इसके अलावा इसमें मेल, एप्पल म्यूजिक, आईबुक और न्यूज में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं.

इस 300MB के नए अपडेट में सउदी अरब और यूएई के लिए एप्पल की इंटेलिजेंट पर्सनल एसिसटेंट सीरी में अरबी भाषा का भी सपोर्ट दिया गया है. इस नए अपडेट में इसके सफारी ब्राउजर और इनब्लिट पोडकास्ट एप में काफी बदलाव किया गया है. इस अपडेट का साइज अलग अलग डिवाइस में बदल भी सकता है

Advertisement

 

 

एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर इस अपडेट के साथ मिलने वाले तमाम नए फीचर्स और इंप्रूवमेंट के बारे में लिखा है, जिनमें एप्पल म्यूजिक इंप्रूवमेंट, ईमेल इंप्रूवमेंट, आईबुक अब 3D टच सपोर्ट करेगा, स्टेबल सफारी ब्राउजर और स्टेबल पोडकास्ट प्रमुख हैं.

इस अपडेट में क्या नया है कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement