Galaxy S7 में हो सकता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट

सैमसंग Galaxy S7 की डिटेल और बॉडी फ्रेम की तस्वीर लीक हुई हैं. खबरों के मुताबिक इस फोन की कीमत S6 से कम होगी और यह दो वैरिएंट में आएगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

सैमंसग अगले साल अपना फ्लैगशिप Galaxy S7 लॉन्च करने वाला है जिसके डिटेल और फोटो पिछले महीने से लीक हो रहे हैं. ताजा लीक में इस फोन का डिजाइन और तस्वीर सामने आई है. लीक हुआ है, और खबर है कि यह Galaxy S6 से काफी सस्ता होगा. हालांकि कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

बेंचमार्क स्कोर्स के मुताबिक यह फोन दो वैरिएंट में लॉन्च होगा जिनमें अलग अलग प्रोसेसर होंगे. सैम मोबाइल के मुताबिक इसके एक वैरिएंट में कंपनी का अपना प्रोसेसर Exynos 8890 होगा जबकि दूसरे वैरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 होगा. फिलहाल क्वालकॉम का यह नया प्रोसेसर किसी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है.

Advertisement

 

 

इस फोन में USB Typ C होने की उम्मीद है, क्योंकि लगभग सभी हाई एंड स्मार्टफोन ने यह पोर्ट देना शुरू किया है. साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा.

जीएसएम एरीना ने कुछ फोटो पब्लिश की है जो वेबसाइट के मुताबिक Galaxy S7 की बॉडी है. वेबसाइट के मुताबिक इस फोन का साइज S6 जैसा ही होगा लेकिन लुक में यह इस फोन से थोड़ा अलग है. इसके अलावा दूसरी लीक्ड फोटो में इसकी मेटल और ग्लास बॉडी दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement