जेटली ने जताई उम्मीद,'बीमा संशोधन विधेयक शीतकालीन सत्र में हो सकता है पास'

अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार की ओर से फिर उम्मीदें जताई गई हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बीमा संशोधन विधायक संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित हो सकता है.

Advertisement
अरुण जेटली (फाइल फोटो) अरुण जेटली (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार की ओर से फिर उम्मीदें जताई गई हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बीमा संशोधन विधायक संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित हो सकता है.

जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था के समक्ष मौजूद चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कर नीति अत्यंत आक्रामक नहीं हो सकती. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन पर राज्यों के साथ अंतिम चरण की बातचीत जारी है. हमें उम्मीद है कि हम जल्दी ही किसी अच्छे नतीजे पर पहुंचेंगे.

Advertisement

जेटली ने कहा कि सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 52 फीसदी पर लाने की योजना है. इस विधेयक में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा मौजूदा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है. जेटली ने कहा कि मुझे प्रवर समिति से सकारात्मक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होगा और इसी सत्र में बिल के पास होने की भी उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement