चूहे ने हॉस्पिटल में कुतरी नवजात की नाक, नर्स निलंबित

पिछले दिनों मध्य प्रदेश में धार के जिला अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में एक चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी थी. अब इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वार्ड की केयरटेकर आशा राठौर को बर्खास्त करने के साथ ही स्टफ नर्स सोनाली भिडे को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में एक चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में एक चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी

aajtak.in

  • धार (मध्य प्रदेश),
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

पिछले दिनों मध्य प्रदेश में धार के जिला अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में एक चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी थी. अब इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वार्ड की केयरटेकर आशा राठौर को बर्खास्त करने के साथ ही स्टफ नर्स सोनाली भिडे को निलंबित कर दिया है.

सिविल सर्जन ने मानी लापरवाही
सिविल सर्जन डॉ गंगराडे ने शुक्रवार को बताया, ‘बच्चे को लावारिस स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया था. एक महीने में उसकी स्थिति अच्छी हो गई है. चूहे द्वारा नवजात को काटने जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन इसके बावजूद बच्चे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केयरटेकर को सेवा से अलग किया गया है तथा स्टाफ नर्स को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.'

Advertisement

कर्मचारियों में रोष
बताया जाता है कि वार्ड की केयरटेकर एवं स्टाफ नर्स के खिलाफ जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई कार्रवाई से अस्पताल के कर्मचारियों में रोष है. उनका कहना है कि यह प्रबंधन की लापरवाही है, इसीलिए जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई होना चाहिए.

नाजुक हालत में हुआ था भर्ती
यह भी बताया जाता है कि पिछले दिनों एक निजी अस्पताल में इस नजवात शिशु का जन्म हुआ था. हालत नाजुक होने के कारण माता-पिता ने उसे जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती करा दिया. दो दिन पहले इलाज के दौरान किसी चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी. अस्पताल प्रबंधन गलती मानने को तैयार नहीं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement