कोरोना के कहर से भारतीय रेल भी नहीं बच पाया है. रेलवे ने 31 मार्च तक सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, वहीं रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली सभी छूट को खत्म करने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से प्रतिदिन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें विभिन्न कारणों से रद्द की गई गाड़ियों की जानकारी मिलती है.
भारतीय रेलवे ने आज यानी 20 मार्च 2020 को 750 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की हैं. जिसमें शताब्दी, जनशताब्दी सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ियों के साथ कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. रेलवे की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 20 मार्च को जो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं उसमें महाराष्ट्र, बिहार, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, पुणे समेत कई राज्यों को जाने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Corona Effect: कोरोना वायरस के कारण 168 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
रेलवे ने शुक्रवार के लिए अब तक 759 ट्रेनें रद्द की हैं, जिसमें 617 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि 142 गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 34 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करना है वो कैंसिल तो नहीं है. यहां कुछ प्रमुख कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट दी जा रही है.
इसके अलावा कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTES) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं हेल्पलाइन नंबर 139 से भी जानकारी हासिल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खौफ में रेल यात्री! रिकॉर्ड टिकट हुए रद्द, लोगों ने बदले प्लान
कोरोना की वजह से 31 मार्च तक रद्द 168 ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने 168 ट्रेनों को 31 मार्च तक कैंसिल कर दिया है. कोविड-19 की वजह से सरकार की तरफ से यात्रा ना करने की हिदायतों के बीच रेलवे ने कई गाड़ियों को कैंसिल किया है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर रेल यात्रियों की संख्या में कमी आई है. रेलवे ने 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए 168 ट्रेनों को कैंसिल किया है.
रेलवे ने ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट की खत्म
रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली सभी छूट को खत्म कर दिया है. साथ ही रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को भी 50 रुपये तक कर दिया है. इसके बाद अब सभी कैटेगरी की ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. हालांकि, स्टूडेंट्स, दिव्यांगजनों की 4 कैटेगरी और 11 तरह के मरीजों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी.
aajtak.in